Best Emotional Shayari in Hindi on Life, Emotional Quotes in Hindi

Express your emotional using Heart Touching Emotional Shayari in Hindi on Life as well as Emotional Quotes in Hindi. If you want to realize someone what the pain suffering from, then use Best Emotional Shayari for Whatsapp for Him/Her, 2 Line Emotional Shayari, Emotional Shayari for love in Hindi, Sad Emotional Shayari, Emotional Love Quotes for Boyfriend and Girlfriend.

Emotional Shayari in Hindi for Whatsapp Status

  • छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में खुश रहो … जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में खुश रहो ….
    कोई रूठा हो तुमसे, उसके इस अन्दाज में खुश रहो …. जो लौट कर नहीं आने वाले, उन लम्हों की याद में खुश रहो ….
  • मेरी जिन्दगी को तन्हाई ढूँढ लेती है, मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूँढ लेती है,
    ठहरी हुई हैं मंजिलें अंधेरों में कबसे, मेरे जख्म को गमे-जुदाई ढूँढ लेती है!
  • कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में, कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!!
  • एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है “मजाक था यार”
  • कुछ रिशते ऐसे होते हैं.. जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।
  • मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
  • टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!
  • वो मुझे भूल ही गया होगा, इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
  • एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई खामोश रहता है
  • एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है “पता नही”
  • एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है “मुझे अकेला छोङ दो”
  • एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है “Its ok”
  • एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है “मुझे कोई फर्क नही पङता’
  • अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना जमाने मैं लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते हैँ॥
  • जीवन को जीना बहुत आसान है यदि तुम इसको एक खेल समझो.
  • जिस नजरिये आप इस दुनिया को देखते हो वो दुनिया आपको वैसी ही दिखने लग जाती है.
  • Samjhdar hone ka ye nuksan hota hai ki, Dil ki hzaaro
    khwaishein dil me hi reh jati hai..
  • खाव्ब देखना बंद करो और और खाव्ब को पूरा करने के लिए काम करना शुरू करो.
  • सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं, जिन्हें छत पर जाना है |
    लेकिन जिनकी नज़र ,आसमान पर हो, उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है
  • जो इंसान अपनी आदतों को बदल सकता है वो अपने कल को भी बदल सकता है
  • मुश्किलें जरुर है,मगरठहरा नही हूँ मैं, मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.
  • दुनिया में सबसे खुशी की बात ये है की तुम अभी जिंदा हो.
  • अगर तुमको किसी भी चीज को खोने का डर नहीं है तो इस दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता है.

emotional-quotes

emotional-status

Your content