Latest Hanuman Shayari, Best Hanuman Ji Shayari Images

Jai Shri Ram friends, today we have brought you a great collection of Hanuman Ji Status for all Hanuman devotees, like Bajrangbali Status in Hindi, Hanuman Ji Shayari in two lines, Shri Ram Hindi Status for Whatsapp and Facebook, Hanuman Jayanti Shayari, The poetry of Bajrangbali and much more.

Hanuman Ji is known by many names such as Bajrang Bali, Maruti, Anjani Sut, Pawanaputra, Sankatmochan, Kesarinandan, Mahavir, Kapish, Shankar Suvan. Mahavir Hanuman is called the 11th Rudra avatar of Lord Shiva and is an exclusive devotee of Lord Shree Rama. Hanuman Ji was born in the Vanar caste. Hanumanji’s father was Vanararaj Raja Kesari of Sumeru mountain and his mother was Anjani. For this reason, he is called by the names Anjana and Kesarinandan. The day Hanuman Ji was born is known as Hanuman Jayanti and it falls on the full moon day of Chaitra month every year. Lord Hanuman was born from the womb of Mother Anjani, who was blessed by all the gods, to free this earth from sin and to win over the evil of good. Demonic powers fear Balaji. He is also the great priest of the Vedas and religious texts. They have huge and grand temples in Salasar and Mehandipur Dham of Rajasthan.

Today you can read Hanuman JI status here in Hindi like Bajrangbali status, Motivational Lord Hanuman Quotes in Hindi Language, Short Hanuman Shayari in Hindi Fonts, Hanuman Jayanti Status for Whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, Lord Hanuman Attitude Lines for Boys and many more.

Read Also, Hanuman Jayanti Quotes and Wishes For Whatsapp Status

Table of Contents

Latest Hanuman Ji Status, हनुमान जी स्टेटस in Hindi

  • दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
  • स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
  • कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
  • बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
  • जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
  • जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
  • पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं, स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
  • बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
  • जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
  • ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे, जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।🚩
  • पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं, स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
  • चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
  • हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।

Hanuman-Ji-Status-in-Hindi

Best Lord Hanuman Status in Hindi Status, संकट मोचन हनुमान जी कोट्स

  • हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं. हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
  • सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।
  • हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
  • मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार, सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
  • हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल, सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
  • बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं, राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।
  • हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।
  • राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ, अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ, साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ, सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।
  • पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना, जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।
  • जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम, अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।

Bajrangbali-Status

You Also Like,

  1. Gym Status, Quotes for Motivational
  2. Best Whatsapp Status
  3. Whatsapp status on Love

Your content